पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के पीपलकोटी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीपलकोटी ने गुरूवार को नगर पंचायत पीपलकोटी के अध्यक्ष को ज्ञापन देकर व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाॅकडाउन के कारण व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद रहने के कारण आर्थिक नुकसान के चलते नगर पंचायत के कर को माफ करने की मांग की है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष दीपक राणा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाॅक डाउन के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उपर से व्यापारिक प्रतिष्ठानों का बिजली, पानी सहित नगर पालिका का टैक्स का बोझ व्यापारियों पर आ गया। ऐसे में व्यापारियों का घर परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रखा है और भारी टैक्स व बिलों की अदायगी व्यापारी के सामथ्र्य से बाहर हो रहा है। कहा कि व्यापारियों ने इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से मिलकर नगर पंचायत का इस वर्ष का टैक्स माफ करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री सुधीर चंद्र हटवाल, दर्शन सिंह नेगी, अनसूया आदि शामिल थे।



Discussion about this post