चमोली । बदरीनाथ हाईवे पर बिरही में चार धाम सड़क योजना के डामरीकरण के लिये एनएचआईडीसीएल की ओर से संचालित प्लांट स्थानीय लोगों के लिये जी का जंजाल बन गया है। कंपनी ओर से प्लांट का संचालन शुरु करने से यहां बिरही के आस-पास सात किमी का क्षेत्र धुंए के गुबार से पट गया है। प्लांट से उठ रहे धुंए से यहां क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में व्यापार मंडल गोपेश्वर सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या के निराकरण की मांग उठाई है।
बता दें कि चार धाम सड़क योजना के डामरीकण के लिये एनएचआईडीसीएल की ओर से प्रशासन से अनुमति लेकर बिरही में हॉट मिक्स प्लांट स्थापित किया है। लॉकडाउन के दौरन प्रशासन की अनुमति के बाद यहां इन दिनों कंपनी की ओर से प्लांट का संचालन शुरु कर दिया गया है। प्लांट के शुरु होते ही यहां बिरही से चमोली तक सात किमी की अलकनंदा की घाटी धुंए से पट गई है। जिससे क्षेत्र के छिनका, मठ, चमोली, गोपेश्वर, क्षेत्रपाल, भीमतल्ला सहित गोपेश्वर जिला मुख्यालय के हल्दापानी और सुभाषनगर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की दिक्कतें बढ गई हैं। व्यापार मंडल गोपेश्वर के अध्यक्ष अनूप पुरोहित, पवन राठौर और विक्रम सिंह ने का कहना है कि धुंए से पटे क्षेत्र में लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। वहीं बीमार और बुजुर्गों को धुंए से अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते है अधिकारी
एनएचआईडीसीएल की ओर से बिरही में संचालित हॉट मिक्स प्लांट का संचालन ग्रामीणों की शिकायत पर बंद करने के आदेश दे दिये गये हैं। कंपनी प्रबंधन को प्लांट से निकलने वाले धुएं के निस्तारण की व्यवस्था कर प्लांट का संचान करने के निर्देश दिये गये हैं।
बुशरा अंसारी, उपजिलाधिकारी, चमोली।
Discussion about this post