कर्णप्रयाग / चमोली । चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के सिमली टटेश्वर महादेव मंदिर के बाबा योगेशानंद महाराज ने भिक्षावृत्ति से जमा की गई 51 हजार रुपए की राशि को कोरोना राहत के लिए पीएम केयर्स फंड में भेजी है।
सिमली के टटेश्वर महादेव मंदिर डिम्मर टटासू के बाबा योगेशानन्द महाराज ने भिक्षा कर एकत्रित की गई 51 हजार रुपए की राशि समीर मिश्रा बीजेपी महामंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कराई है। यह राशि उनके पास सिक्कों के रूप में थी।
बाबा योगेशानन्द महाराज ने बताया कि उनके मन में भी कोरोना पीडितों की सहायता का भाव जागा था। किन्तु उनके पास अधिक धनराशि न होने से उन्होंने भिक्षा के रूप में एकत्रित 51 हजार रुपए ही दे पाए। साधु के नेतृत्व में कोरोना महामारी से निजात के लिए प्रतिदिन सांयकाल को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए हनुमान चालीसा व शिव स्तोत्र का पाठ किया जा रहा है। कोरोना महामारी के संकट से बचाने के लिए मंदिर में टटेश्वर महादेव से प्रार्थना की जा रही है। उनके साथ इस कार्य में भाष्करानन्द डिमरी, रवीन्द्र खंडूडी, पवन डिमरी, हेमन्त डिमरी, अजीत कुमार, विनय कुमार, सुबोध डिमरी, संतोष डिमरी, पुनीत डिमरी, विजय बहुगुणा आदि सहयोग कर रहे हैं।
Discussion about this post