चमोली । बुधवार को पृथ्वी दिवस पर विभिन्न संगठनों व स्कूली छात्रों ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लाॅक डाउन के कारण अपने-अपने घरों के आंगन में पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।
नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में अपने कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया। वहीं राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गोपेश्वर की एनएसएस की जिला समन्वयक डा. सुमन ध्यानी के साथ ही छात्राओं ने अपने-अपने घरों के आंगन में पौधरोपण किया तथा अपने आंगन में उगे पेड़ पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। साथ ही जिला समन्वयक ने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को फल वितरण भी किया गया। वहीं पेड़ वाले गुरूजी धनसिंह घरिया ने भी अपने घर के आंगन में पौधरोपण करते हुए कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए उसके पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व है। कहा कि यदि हवा शुद्ध नहीं होगी तो आदमी का जीवन स्वतः ही नष्ट हो जायेगा। इसलिए सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा।
इधर देवाल में पर्यावरण प्रेमी बलवंत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सीएचसी देवाल में पौधरोपण किया गया। जिसमें सीएचसी के डा. एमके सिंह, चैकी इंचार्ज जगमोहन सिंह पडियार, सिपाही महेश त्यागी, सचिन भारद्वाज, शहजाद, पूजा, पुष्पा, बृज मोहन आदि शामिल थे।
Discussion about this post