चमोली । सिखों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर उर्जा निगम की ओर से तैयारियां शुरु कर दी हैं। यहां निगम की ओर से धाम को सप्लाई होने वाली विद्युत लाइन का सुधारीकरण शुरु कर दिया है। हालांकि क्षेत्र में शीतकाल में हुई बर्फवारी और इन दिनों बिगड़ रहे मौसम से यहां लाइन के सुधारीकरण में विभाग कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जून माह के प्रथम सप्ताह तक हेमकुंड साहिब तक विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। हालांकि हेमकुंडा गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से यहां यात्रा शुरु करने को लेकर को निर्णय नहीं लिया है।
बता दें कि हेमकुंड साहिब सहित यात्रा के मुख्य पड़ाव घांघरिया व हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में विद्युत आपूर्ति के लिये 16 किमी लम्बी विद्युत लाइन का निर्माण किया गया है। लेकिन इस वर्ष शीतकाल में हुई बर्फवारी के चलते यहां पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से हेमकुंड साहिब तक 10 किमी विद्युत लाइन पर 16 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हैं। जिसे देखते हुए बीते वर्षों के निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए उर्जा निगम की ओर से घाटी में विद्युत लाइन का सुधारीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। जिससे यहां शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुचारु होने के साथ ही पांचवे धाम के रुप में विख्यात हेमकुंड साहिब के कपाट भी शीघ्र खुलने की आस जग गई है।
क्या कहते है अधिकारी
हेमकुंड साहिब को सप्लाई हो रही विद्युत लाइन पर 16 से अधिक विद्युत पोलों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। जिनके सुधारीकरण के लिये 12 कर्मचारियों की टीम के साथ सुधारीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। यदि सबकुछ योजना के अनुसार चला तो जून माह के प्रथम सप्ताह तक हेमकुंड साहिब में विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
डीएस पंवार, अवर अभियंता, उर्जा निगम, जोशीमठ।
Discussion about this post