कर्णप्रयाग / चमोली । चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में आए दिन आ रही साइबर ठगी के मामलों से लोग घबराए है। ठग लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर रिश्तेदारों से पैसे की डिमांड कर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है।
परिवर्तन संस्था के संयोजक अरविंद चैहान ने बताया कि नगर में एक सप्ताह के भीतर बलवीर चैहान, भगवती रावत, भगवती प्रसाद थपलियाल, मनीष टम्टा, पत्रकार एलपी लखेड़ा, जेडी लाल, देवेंद्र रावत सहित कई लोगों की आईडी हैक कर उनकी मित्रता सूची को मैसेज कर डिमांड की जा रही है। कहा जा रहा है कि वो बीमार है जिससे उसे पैसे की जरूरत है। गूगल पे या फोन पे से किसी अन्य खाता संख्या में पैसे डालने की बात हो रही है। जिस पर कई लोग पैसे डाल भी रहे हैं।
अरविंद चौहान ने मुख्यमंत्री, पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस उपनिरीक्षक सुमित चैधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले सेमी वार्ड से एक व्यक्ति ने आईडी हैक होने की बात कही थी। जिस पर संबधित व्यक्ति की आईडी को बंद कर दिया गया। आईडी पर यदि सिक्यौरिटी की व्यवस्था की जाए तो इस प्रकार की घटनाएं नहीं हो पाएंगी।
Discussion about this post