थराली / चमोली (रमेश थपलियाल): चमोली जिले के थराली विकासखण्ड के माल बज्वाड़ गांव के ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने सरकार को आइना दिखाते हुये एक नई नजीर पेश की है। गांव के प्रधान जितेंद्र रावत ने ग्रामीणों के साथ मिल कर स्वयं के संसाधनों से एक किलोमीटर काट कर उसे गांव तक पहुंचा दिया है। अब ग्रामीणों की सरकार से दरकार है कि इस सड़क का डामरीकरण के साथ ही अन्य कार्य करवाया जाए।
दरसल बहुत लंबे समय से बज्वाड़ गांव के ग्रामीण सड़क मार्ग से गांव को जोड़ने के लिए सरकार से गुहार लगाते रहे और उनकी इस गुहार पर कई बार अलग-अलग जगह से गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए विभागों की सर्वे भी हुई लेकिन फिर भी सर्वे के बावजूद ग्रामीणों की सुविधा के लिए न तो सड़क की कोई घोषणा हो सकी और सड़क कटिंग का कार्य कहीं से भी शुरू हो सका। ऐसे में लॉकडाउन के बीच मालबज्वाड गांव के ग्राम प्रधान ने दृढ़ इच्छाशक्ति और ग्रामीणों के सहयोग से खुद ही अपने संसाधनों से गांव तक सड़क पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया और आज नतीजा सामने है लोलटी मेलठा मोटरमार्ग पर शमशान गधेरे से शुरू हुआ सड़क कटिंग का कार्य अब अपने अंतिम पड़ाव पर है सड़क गांव तक पहुंच चुकी है, गांव तक सड़क पहुंचने की खुशी बज्वाड़ गांव के ग्रामीणों के चेहरों पर एक नई रौनक लेकर आई है ग्रामीण जहां गांव के प्रधान का धन्यवाद करते नही थक रहे वहीं अब ग्रामीणों ने हुक्मरानों से गुहार भी लगाई है कि अब सरकार इस कच्ची सड़क पर पक्का काम करवाकर ग्रामीणों को सड़क मार्ग से जोड़ने की कवायद शुरू करे।
लंबे अरसे से ग्रामीणों की सड़क की मांग के बावजूद भी सड़क सुविधा से बज्वाड़ गांव न जुड़ सका तो माल बज्वाड़ के ग्राम प्रधान जितेंद्र रावत ने ग्रामीणों के सहयोग से एक किलोमीटर लंबी सड़क काटकर सड़क गांव तक तो पहुंचा ही दी, लेकिन ये महज शुरुआत भर है जिसे अब सरकार के सहयोग की दरकार है। ग्राम प्रधान जितेंद्र रावत का कहना है कि सड़क के अभाव में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चो की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और बज्वाड़ गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए ग्रामीण पिछले दो दशकों से लगातार सरकार से पत्राचार करते रहे हैं लेकिन अभी तक भी सरकार ने उनकी सुध नही ली। ग्रामीण अजब सिंह रावत, दर्शन सिंह गुसाईं, कोतवाल सिंह रावत, कुंदन गुसाईं, देवेंद्र रावत, हेमा देवी, पुष्पा देवी, भवानी देवी का कहना है कि गांव के युवा ग्राम प्रधान ने आगे आकर सड़क कटिंग का कार्य शुरू करवाकर ग्रामीणों के सड़क से जुड़ने के सपनो को पंख लगाने का काम किया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी इस मुहिम में अब सरकार भी भागीदार बने और सड़क कटिंग के बाद अब सड़क पर सोलिंग, सुरक्षा दीवारें ओर डामरीकरण के लिए सरकार बजट आवंटित करे ताकि बज्वाड़ गांव के 65 से अधिक परिवार सड़क मार्ग से जुड़कर लाभान्वित हो सकें।
Discussion about this post