चमोली । बुधवार को चमोली में कोरोना की बैठक के लिए पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड के जो जिले कोरोना से पूरी तरह से अभी तक सुरक्षित है। उन जिलों को तीन मई के बाद कुछ आंशिक तौर पर छूट मिल सकती है। कहा कि हालांकि चमोली जिले में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। बावजूद इसके प्रशासन ने कोरोना को लेकर सभी तैयारियां व्यापक रूप से की है।
सांसद ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में सभी राजनैतिक दलों ने दलगत राजनीति को छोड़कर एक जुटता को परिचय दिया है। आज उसकी का परिणाम है कि देश में कोरोना का संक्रमण अन्य देशों की तुलना में काफी कम हुआ है। साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम जनता का भी पूरा सहयोग मिला है। समय रहते प्रधानमंत्री ने जो लाॅक डाउन देश में किया आज लोग उससे काफी उत्साहित है और सुरक्षित भी है। कहा कि चमोली जिले में सभी गरीब मजदूरों को समय से राशन किट उपलब्ध करवाये गये है। साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा रहा है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग कर नगर पालिका व पंचायतों ने काफी सराहनीय कार्य किया है। गांव में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीणों भी कोरोना से लड़ने में पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए है। और आशा की जा रही है कि जल्द ही पूरा देश इस संकट से उभर जायेगा और पहले की तरह जिन्दगी सामान्य हो जायेगी।
इस मौके पर गढ़वाल सांसद ने गोपेश्वर में कोरोना योद्धाओं पुलिस और पर्यावरण मित्रों का फूलों से आभार प्रकट किया साथ पर्यावरण मित्रों को सेनेटाइजर व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने आयुर्वेदिक पेय भी दिया गया। इस मौके पर विधायक कर्णप्रयाग सुरेंद्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल, डीसीबी अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला तिवारी, पुष्पा पासवान, कला पाठक, एबीवीपी के विभाग संयोजक अमित मिश्रा, दीपक भट्ट, विपिन कंडारी, पालिका अधिशासी अधिकारी अनिल पंत, राजेंद्र मंमगाई, बीरेंद्र असवाल आदि मौजूद थे।
Discussion about this post