गोविंदघाट (चमोली)। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड के कपाट खोलने के लिए पंच प्यारों की अगुवाई में गुरूवार को 50 श्रद्धालुओं का एक जत्था हेमकुंड के लिए रवाना हो गया है। शुक्रवार को प्रातः दस बजे हेमकुंड साहिब के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे।
हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरूवार को गोविंदघाट गुरूद्वारे से जो बोले सो निहाल की गूंज के साथ पंच प्यारों की अगुवाई में सिखों तीर्थयात्रियों की पहली संगत हेमकुंड साहिब रवाना।
बदरीनाथ के समीप समुद्रतल से 15525 फिट की ऊंचाई पर स्थित उतराखंड के पांचवें धाम और सिक्ख आस्था के केंद्र हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रक्रिया हुई शुरू हो गई है। चार सितम्बर को हेमकुंड के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएगें। शुक्रवार को पंच प्यारों की अगुवाई में 50 श्रद्धालुओं का जत्था गोविंदघाट गुरुद्वारे से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ। गुरूवार की शाम को जत्था घांघरिया पहुंचेगा। जहां से शुक्रवार की सुबह घांघरिया से हेमकुंड साहिब जाएगा। शुक्रवार चार सितम्बर को सुबह करीब दस बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए जाएंगे।
Discussion about this post