गोपेश्वर (चमोली)। लॉकडाउन की समस्याओं को देखते राज्य सरकार की ओर से बाहरी क्षेत्रों से लौटे ग्रामीणों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों के लिये राशन कार्ड की बाध्यता नहीं होगी। यह बात मंगलवार को चमोली के प्रभारी व सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह गोपेश्वर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। मंगलवार को भाजपा की जिला कार्यकारणी की ओर से केंद्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों के प्रसार के लिये पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर छह वर्ष के कार्यकाल में धारा 370 हटाने, तीन तलाक खत्म करने, उज्जवाल योजना, आतंकवाद निरोधक कानून, बाल अपराधों के कानून में कड़े नियमों का प्रावधान जैसे अनेको जन उपयोगी कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में स्वदेशी अभियान के लिये महात्मा गांधी के नक्शे कदम पर चलते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना का शुभारंभ किया है। ऐसी ही जन उपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये पार्टी की ओर से पत्रकार वार्ता, वर्चुअल रैली और जन सम्पर्क अभियान के कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं।
वही कोरोना महामारी के लिये राज्य सरकार की ओर से किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जिला प्रशासन को आठ करोड़ की धनराशि आपदा और अनटाइडेड फंड से प्रदान किये गये हैं। वहीं जिला योजना से 30 फिसदी स्वास्थ्य तथा 30 फीसदी स्वरोजगार पर खर्च करने की योजना बनाई गई है। वहीं उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिये ग्राम पंचायतों की ओर किये कार्यों की सरहाना की।
उन्होंने बताया कि सरकार ने ग्राम प्रधानों को कोरोना की व्यवस्थाओं के लिये दस हजार की धनराशि आवंटित कर दी है। जिसमें बिल लगाने के बाद भुगतान की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। वहीं युवाओं को स्वरोजगार के लिये सरकार की ओर से 25 फीसदी सब्सिडी पर ऋण देने की भी बात कही। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी विजय कपरुवाण, जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, विधायक महेंद्र भट्ट, सुरेंद्र नेगी, मुन्नी देवी शाह, गजेंद्र रावत, सतेंद्र असवाल, योगेंद्र असवाल और समीर मिश्रा आदि मौजूद थे।



Discussion about this post