गोपेश्वर (चमोली)। कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाॅक डाउन के कारण उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में छात्र फंसे हुए। जिसको देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की चमोली इकाई ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से राज्य में विभिन्न स्थानों पर लॉकडाउन के चलते फंसे छात्र-छात्राओं को घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग उठाई है।
शुक्रवार को मेल के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में फंसे छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाया जाए। साथ ही उन्होंने जिले के तीनों विधायकों से भी मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार कर अपने स्तर से कार्रवाई की मांग है।
जिलाध्यक्ष का कहना है कि राज्य में चल रहे लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में छात्र और युवक अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। जिससे अब उन्हें आर्थिक समस्याओं के साथ ही मानसिक दबाव से भी जूझना पड़ रहा है। ऐसे में इन छात्रों को घर तक भेजे जाने की नितांत आवश्यकता है। लिहाजा सरकार को इस दिशा में कार्य करना चाहिए।
Discussion about this post