बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे पर कंचन गंगा में ग्लेशियर आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। जिससे यहां हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। सूचना मिलने के बाद बीआरओ की ओर से यहां मशीनों की मदद से बर्फ हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। जिसे शनिवार तक खोल दिया जाएगा।
बदरीनाथ क्षेत्र में इस वर्ष शीतकाल में हुई बर्फवारी और इन दिनों बार-बार बदल रहे मौसम के चलते हाईवे पर बड़े-बड़े ग्लेशियर हाईवे के किनारे अटके हुए हैं। ऐसे में शुक्रवार को हाईवे पर कंचन गंगा में ग्लेशियर टूट कर हाईवे पर आ गया है। यहां ग्लेशियर से हाईवे को 20 मीटर हिस्सा बर्फ में दब गया है। जिससे यहां बदरीनाथ धाम को जाने वाला बदरीनाथ हाईवे बाधित होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल चनियाल ने बताया कि हाईवे बाधित होने की सूचना मिलने के बाद शनिवार को बीआरओ को हाईवे को शीघ्र सुचारु करने के निर्देश दिये गये हैं। बीआरओ के मजदूरों की ओर से मशीनों से ग्लेशियर को हटाने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार तक हाईवे को पुनः सुचारु कर लिया जाएगा।
Discussion about this post