कर्णप्रयाग / चमोली । चमोली जिले के एक गांव में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले में परिजनों की शिकायत के बाद राजस्व पुलिस की ओर से मामले में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं गुरूवार को नाबालिग का चिकित्सालय में परीक्षण करवाया जा रहा है।
राजस्व पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एक गांव में बुधवार शाम करीब चार बजे गांव के एक युवक ने नाबालिका से फ्रूटी और गुटखा मंगवाया। जब पीडिता अपनी सहेली के साथ सामान देने गई तो उसने बच्ची को जबरन अपने कमरे में खींच लिया। जहां उसने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के चीखने पर उसकी सहेली ने घटना की जानकारी तत्काल पीड़िता की मां और भाई को दी। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर कमरे में घुसकर युवक को वहीं दबोच लिया। मामले की जानकारी मिलने पर गांव के महिला पुरुषों ने आरोपी को कमरे में बंद कर दिया गया। जिसके बाद ग्राम प्रधान की ओर से दी गई सूचना पर राजस्व पुलिस ने गांव में पहुंचकर पीडिता के परिजनों की शिकायत पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। गुरूवार को राजस्व पुलिस की ओर से पीड़िता व आरोपी का सीएचसी कर्णप्रयाग में चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जा रहा है।
“पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। पीड़िता को बुधवार देर रात्रि 108 की मदद से सीएचसी कर्णप्रयाग लाया गया। जहां उसका चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जा रहा है। वहीं आरोपी को परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।”
जगदीश औलिया, उपराजस्व निरीक्षण, गौचर।
Discussion about this post