posted on : जनवरी 28, 2022 4:10 अपराह्न
चमोली : विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सफल संचालन एवं नजर रखने हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने जनपद की तीनों विधानसभा सीट के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज को सामान्य प्रेक्षक एवं अजय कुमार जैन को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। शुक्रवार को ऑब्जर्वर द्वारा बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग, थराली विधानसभा हेतु बनाये गए नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रियाओं का जायजा लिया। तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, रिटर्निंग ऑफिसर अभिनव शाह, कमलेश मेहता, संतोष कुमार पांडेय उपस्थित रहे।


