चमोली । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) चमोली ने बुधवार को जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन देकर शासन प्रशासन के आदेश के बावजूद प्राइवेट स्कूलों की ओर से अभिभावकों पर भारी भरकम फीस जमा करवाने का दबाव बनाने का विरोध करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार प्राइवेट स्कूल मात्र ट्यूशन फीस ही लाॅक डाउन के दौरान की ले सकते है लेकिन कतिपय विद्यालय अभिभावकों को मैसेज कर पूरी फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे है जो कि सरासर गलत है। वहीं उनका यह भी कहना है कि चमोली जिले में संचार व्यवस्था भी लडखडाई हुई है। ऐसे में आॅन लाइन पढाई की बात बेमानी लगती है। ऐसे में ट्यूशन फीस लिया जाना भी अभिभावकों के साथ अन्याय है। मगर यदि शासन ट्यूशन फीस लेने की बात को एक बार के लिए सही भी मान लिया जाए, लेकिन प्राइवेट स्कूल मनमाने ढंग से पूरी फीस के साथ ही एडमिशन फीस व लाॅक डाउन के दौरान की भी पूरी फीस वसूल करने में लगे है। साथ ही विद्यालयों से ही कापी किताब लेने के लिए अभिभावकों को मजबूर कर रहे है।
कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस मामले का संज्ञान लेते हुए ऐसे निजी विद्यालयों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग उठायी है। ज्ञापन देने वालों में संदीप नेगी व नीरज मनराल शामिल थे।
Discussion about this post