जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम घाटी के जंगलों में अज्ञात बीमारी से मृगों के मरने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों को कहना है कि बीमारी के चलते गांवों के समीप के जंगलों में बड़ी संख्या में बीमार मृग मिल रहे हैं। सूचना मिलने पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की टीम ने क्षेत्र में मृत मृगों की खोजबीन शुरु कर दी है। जबकि एक मृत मृग को जांच के लिये जोशीमठ लाया गया है।
उर्गम निवासी लक्ष्मण सिंह और अनूप का कहना है कि गांव के वन क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में मृग अज्ञात बीमारी से मर रहे हैं। उन्होंने बताया मृत मृगो के शरीर से जहां बाल गिरे हुए हैं। वहीं वे कमजोर भी दिख रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों में वन्य जीवों में हो रही बीमारी से संक्रमण को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व में क्षेत्र में इसी प्रकार की बीमारी से मृगों की मौत हुई थी।
वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी धीरेश चंद्र का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद विभागीय कर्मचारियां को क्षेत्र में भेजा गया है। अभी एक मृग के शव को जोशीमठ लाया जा रहा है। जिसका यहां पोस्टमार्टम कर मौत के कारणों का पता लगाकर अन्य वन्य जीवों की सुरक्षा के उपाय किये जाएंगे।
Discussion about this post