लोगों ने युवक के प्रयास की सराहना की, बड़े स्तर पर उत्पादन की योजना
कर्णप्रयाग (चमोली)। कोरोना संक्रमण से विश्व स्तर पर हुए लॉकडाउन में अपने गांवों को लौट चुके प्रवासी युवकों में कई युवा अब गांवों में ही स्वरोजगार शुरू कर रहे हैं। ऐसे ही युवाओं में शामिल हैं कर्णप्रयाग ब्लॉक के पारतोली गांव निवासी दीपक पुंडीर। दीपक चीन से गांव लौटा है। जिसने गांव में मशरूम का उत्पादन शुरू किया है।
पारतोली निवासी सतेंद्र पुंडीर ने बताया कि दीपक कोरोना से पनपे रोजगार संकट में युवाओं को राह दिखा रहा है। बीपीएड प्रशिक्षत दीपक ने योग की डिग्री भी ली है। जिसके बाद चीन के बीजिंग शहर में दीपक अच्छे पैकेज पर नौकरी कर रहा था। लेकिन लॉकडाउन के दीपक घर लौट आया। इस दौरान दीपक ने मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने मशरूम का प्रशिक्षण लिया। जिसके बाद गांव के दो पुराने कमरों में मशरूम उत्पादन शुरू किया। दीपक ने बताया कि अभी करीब तीन से चार हजार प्रति माह आय हो रही है। अब इसे बड़े स्तर पर तैयार किया जाएगा। साथ ही अन्य युवाओं को भी जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।
Discussion about this post