बदरीनाथ / चमोली । बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ स्लाइड जोन में रविवार को पहाड़ी से मलवा आने से सड़क का 20 मीटर के आसपास हिस्सा धंसने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। हालांकि एनएच के मजदूर व मशीने सड़क खोलने में जुटी हुई है। लेकिन सड़क का हिस्सा धसने के कारण सड़क को खोलने में भारी दिक्कते आ रही है। यहां पर बदरीनाथ के माणा गांव जाने वाले स्थानीय लोग व उनके मवेशी भी फंसे हुए है।
रविवार को लामबगड़ स्लाइड जोन के पास अचानक पहाड़ी से भारी मलवा व बोल्डर आ गये। जिससे हाईवे का कुछ हिस्सा भी धंस गया। जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है। वहीं माणा गांव जाने वाले स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही उनके मवेशी भी यहां पर फंसे हुए है। हालांकि एनएच की मशीनें मार्ग खोलने में जुट गई है लेकिन सड़क का कुछ हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है जिसके चलते शाम तक या लंबा समय लग सकता है।
Discussion about this post