गौचर / चमोली : कोरोना संक्रमण के लिये चमोली जिले में एक के बाद एक महिलाएं सरकार की मदद को हाथ बढा रही हैं। जहां पूर्व में गौचर की देवकी देवी और शांति देवी ने अपनी जमा पूंजी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये पीएम केयर फंड को सहयोग राशि दी। वहीं अब कर्णप्रयाग ब्लॉक की जस्यारा गांव निवासी 77 वर्षीय गोदाम्बरी देवी ने पीएम केयर फंड में एक लाख की धनराशि जमा करवाई हैं। गोदाम्बरी देवी राजस्थान सशस्त्र सैनिक बल के जवान शहीद बैजराम कंडपाल की पत्नी हैं। सिंदरवाणी गांव निवासी बैजराम कंडवाल 1965 में हुए भारत-पाकयुद्ध में शहीद हो गए थे। शादी के एक वर्ष बाद ही पति के शहीद होने के बाद से वह अपने मायके में रह रही हैं। उन्होंने कहा कि देश सेवा उनके परिवार की परम्परा रही है, ऐसे में संकटकाल में अपनी क्षमता के अनुरुप उन्होंने सरकार का सहयोग करने का प्रयास किया है।
Discussion about this post