posted on : फ़रवरी 20, 2021 8:56 अपराह्न
Chamoli के देवाल विकासखंड के अन्तर्गत देवाल-खेता-मानमती मोटर मार्ग पर शनिवार को सुबह लगभग 10:30 बजे एक बुलेरो वाहन संख्या यूके-11-टीए-1626 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार 5 व्यक्ति घायल हुए। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह तालौर को हैलीकाप्टर से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेजा गया। वाहन दुर्घटना में घायल होने वाले अन्य तीन व्यक्तियों में देवीदत्त, पवन राम और नरेन्द्र निवासी कांडे शामिल है। जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल में उपचार के लिए लाया गया।