चमोली : हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ तक बीआरओ पहले ही हाईवे को वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू कर चुका है। इसके बाद मंगलवार को बीआरओ ने सीमांत गांव माणा तक हाईवे पर जमीं बर्फ को हटाकर मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू कर दिया है। बता दें कि इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खुलने है। इस वर्ष बदरीनाथ धाम में काफी बर्फवारी हुई थी। जिसके कारण यहां पर 25 से 30 फीट तक ग्लेशियर पसरे हुए थे। बार-बार मौसम विपरित होन के कारण सड़क मार्ग को खोलने में काफी दिक्कते बीआरओ को आ रही थी लेकिन कुछ दिनों से मौसम साफ होने कारण बीआरओ ने कड़ी मेहनत कर बदरीनाथ धाम तक हाईवे को खोल दिया है। इसके बाद बदरीनाथ धाम से आगे माणा गांव जहां पर जनजाति के लोग ग्रीष्म काल में छह माह निवास करते है तक मार्ग खोल दिया है। जिससे अब आवागमन में सुविधा हो सकेगी।


