चमोली । बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से चरणबद्ध चारधाम यात्रा को शुरू करने का अनुरोध किया है। ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने गुरूवार को सीएम से अनुरोध किया है। कि चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की अपील की है।
कहा कि उन्होंने जो जो प्रस्ताव रखा है उसके अनुसार प्रथम चरण में चमोली जिले के लोगो को श्री बदरीनाथ धाम, रुद्रप्रयाग जिले के लोगो को श्री केदारनाथ धाम तथा टिहरी और उत्तरकाशी के लोगो को गंगोत्री औरयमनोत्री धाम के दर्शनों के लिए प्राथमिकता दी जाय। दूसरे चरण में यात्रा उत्तराखंड प्रदेश के कुमायूं के पर्वतीय क्षेत्र के लिए खोली जाय। तीसरे चरण में उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के लिए और चैथे चरण में पूरे देश के लिए खोलना उचित रहेगा। पांचवें चरण में पूरे विश्व के लिए दर्शनों के लिए अनुमति दी जाय। कहा कि कोरोना संकट में कम लोगों को ही धाम के दर्शनों की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो सके।
Discussion about this post