गोपेश्वर (चमोली)। मंगलवार की तडके चमोली जिले के घाट विकास खंड के पडेर गांव के निकट तिमदो तोक में बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने के कारण आये मलवे से यहां बनी छानी में रह रही महिला व बच्ची उसमें दब गये। मलवे में दबने के कारण महिला की मौत हो गई जबकि बच्ची घायल हो गई है बच्ची को घायलावस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट लाया गया है।
आपदा परिचालन केंद्र चमोली से मिली सूचना के अनुसार सोमवार की देर सांय से चमोली जिले में हो रही भारी वर्षा के कारण रात्रि तीन बजे के आसपास घाट विकास खंड के पडेर गांव के निकट तिमदो तोक में बादल फटने की सूचना मिली है। बताया कि तिमदो ताक में बादल फटने से हुए भूस्खलन के कारण आये मलवे से यहां बनी छानी में रह रही पडेर गांव निवासी 36 वर्षीय देवेश्वरी देवी पत्नी रघुवीर सिंह व उसकी 12 वर्षीय पुत्री इसकी चपेट में आ गये जिससे मलवे में दबने से महिला की मौत हो गई जबकि बच्ची को घायलावस्था में घाट चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
बदरीनाथ हाईवे भी तीन स्थानों पर है बंद
आपदा परिचालन केंद्र से सूचना मिली है कि बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के समीप भनेरपानी, टंगणी के पास पागल नाला व कहेड में भूस्खलन के कारण पहाड़ी से आये भारी बोल्डर व मलवे के कारण बाधित हो गया है। जिसे खोलने के प्रक्रिया गतिमान है। वहीं जिले में हो रही भारी वर्षा के कारण अवरूद्ध मार्ग को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



Discussion about this post