थराली (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खंड के परखाल-डुंग्री मोटर मार्ग पर रैगांव के पास एक वैगनआर अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी जिसस उसमें सवार चार लोगों में से तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार रात्रि नौ बजे के आसपास की बतायी जा रही है।
जानकारी देतेे हुए नारायणबगड तहसील के नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वैगनआर संख्या डीएल 2सी एएच 0168 सीरी गांव से रैगांव की ओर आ रहा था। बुधवार की रात्रि में नौ बजे के आसपास वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसमें सवार चार लोगों में से तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में धनी लाल पुत्र चन्द्री लाल उम्र 32 वर्ष निवासी धुलेट, भगत लाल पुत्र मटरू लाल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सभा सिलकोटी तहसील नारायणबगड़ चमोली, हरि लाल पुत्र स्व. मंगसेरु लाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम ताला ग्राम सभा सिलकोटी, ब्लॉक नारायणबगड़ जनपद चमोली तथा घायलों में वाहन स्वामी/चालक-देवेंद्र लाल पुत्र दरवानी लाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम धुलेट ग्राम सभा जुनेर, तहसील नारायणबगड़ चमोली शामिल है। घायल को पीएचसी नारायणबगड में उपचार के लिए लाया गया था जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
Discussion about this post