posted on : अगस्त 24, 2021 5:31 अपराह्न
पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत आर्य ने आज जिला पंचायतराज अधिकारी पौड़ी के साथ 14, 15 वें वित्त आयोग राज्य वित्त आयोग से ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत को दी जाने वाली धनराशि व उसके व्यय के संबंध में बैठक ली गई। ग्राम पंचायतों को आवंटित की जाने वाली धनराशि को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से अपलोड/भुगतान किया जाना है जिस हेतु जनपद स्तर पर सहयोग हेतु 02 जिला प्रोजेक्ट मैनेजर क्रमशः इमरान ( 9897323317) तथा सूरज बिष्ट (8126504949) को तैनात किया गया है। उक्त धनराशि का शप्रततिशत व्यय माह सितम्बर 2021 तक किया जाना निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन अपलोड/भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सहयोग लिये उक्त दोनो डीपीएम जिला प्रोजेक्ट मैनेजर से सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत बनाये जाने वाले पंचायतघर निर्माण की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये है। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा में विभागीय प्रगति संतोषजनक रही। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी पौड़ी एमएम खान उपस्थित थे।

