पौड़ी : 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी कोटद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शहर में मौली व मशाल की रैली के साथ-साथ मतदाता जन जागरुकता रैली भी निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने शशिधर खेल मैदान कोटद्वार से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाता, बुजुर्ग, महिला व पुरूष आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक अपना मत का प्रयोग कर अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।
जिला फुटवॉल संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत कोटद्वार झंड़ाचौक में सभी मतदाताओं को आगामी चुनाव में अपने मत का उपयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कोटद्वार शहर में मतदाता जन जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को अपना मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। रैली में स्थानीय लोगों व स्कूली छात्र-छात्राओें ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह फोनिया सहित स्थानीय लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।