गोपेश्वर (चमोली)। आगामी 2026 में होने जा रही श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों के लिए चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इस आशय का आदेश निर्गत करते हुए कहा कि वर्ष 2026 में श्री नंदादेवी राजजात यात्रा प्रस्तावित है। 280 किमी पैदल दूरी की इस यात्रा पर देश विदेश से श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों का आवगमन होगा। इसके चलते श्रीनंदादेवी राजजात यात्रा पड़ावों से संबंधित स्थानों पर व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने के लिए शासन से मेलाधिकारी नियुक्त होने की प्रत्याशा में मुख्य विकास अधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया कि नोडल अधिकारी श्री नंदीदेवी राजजात से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करेंगे। श्री नंदादेवी राजजात से संबंधित सभी विभागों से प्राप्त कार्य योजना से संबंधित प्राकलन/आगणन शासन को स्वीकृति हेतु जनपद स्तर पर गठित नंदाराजजात समिति के अनुमोदन के बाद प्रेषित करेंगे।


