रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में डी.जे. बजाकर नाचने सहित हो-हल्ला करने के मामले में बीकेटीसी की ओर से अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। हालांकि मामले की जांच के बाद वीडियो धाम के कपाट खुलने से पूर्व का बताया जा रहा है।
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद सोशल मीडिया पर मंदिर के समीप डीजे बजाकर नाचने और शोर करने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसका संज्ञान लेते हुए बीकेटीसी के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग पर दी गयी तहरीर दी गई है। जिस पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जनता से वीडियो को प्रचारित प्रसारित न करने की अपील की है।


