गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर नंदप्रयाग और चमोली के बीच पुरसाड़ी के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार में सवार तीन लोग घायल हो गए है। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न को नंदप्रयाग पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक कार (यूके07बीएल1780) अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। वाहन में सवार नारायणबगड ब्लॉक के हरमनी गांव निवासी संदीप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, पवन बिष्ट पुत्र माधव सिंह तथा पंकज सिंह पुत्र मंगल सिंह घायल हो गए है। इनमें पंकज सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से चिकित्सालय लाया गया है।


