posted on : मार्च 15, 2025 1:24 अपराह्न
देहरादून : कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने फूलदेई पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने फूलदेई पर्व के अवसर पर प्रदेश के सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि लोक पर्वों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पहाड़ में प्रतिवर्ष चैत्र मास की संक्रांति से फूलदेई उत्सव मनाया जाता है। बच्चों में इसका खास उत्साह देखने को मिलता है। कहा कि आज इस उत्सव को लेकर नन्हे मुन्ने बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि घरों की चौखट पर फूल डालने के बदले में ग्रामीण फुलवारी बच्चों को परम्परागत ढंग से चौलाई से बने खील व गुड़ देते हैं।


