posted on : फ़रवरी 3, 2022 7:52 अपराह्न
सतपुली । कम्प्यूटर बाबा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा बीजेपी संतो, भगवा और गौ माता का नाम लेकर पर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है |
अपने पौड़ी जिले के भ्रमण के दौरान सतपुली पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी पर तीखे वार करते हुए उसे झूठ की सरकार बताया और कहा कि बीजेपी अपने मतलब के लिए कार्य करती है जबकि उन्हें जनता से कोई सारोकार नहीं है | आज महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम इन्सान का जीना मुश्किल हो चूका है |
उन्होंने सतपाल महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी प्रकार से कोई विकास का कार्य नही किया है | सिर्फ महाराज बनने से कोई सेवक नहीं हो जाता, यदि विकास के कार्य किये होते तो लोग उनका विरोध नहीं करते और विकास चौबट्टाखाल में दिखाई देता | वहीँ उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ही धर्म, जाती, संतो, भगवा और गौमाता के नाम पर जनता को नहीं बांटती है | इसलिए जनता को कांग्रेस को ही वोट देना चाहिय |