टिहरी गढ़वाल। बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी गढ़वाल से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चंबा के पास मुख्य मार्ग पर एक बस पलट गई है। सूचना मिलते ही SDRF टीम पोस्ट कोटी कॉलोनी से अपर उपनिरीक्षक दीपक मेहता के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। बस में लगभग 23 यात्री सवार थे। इनमें से 17 लोग गंभीर रूप से घायल, 04 लोग सामान्य रूप से घायल हुए तथा 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। SDRF टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 17 व्यक्तियों में से 6 को देहरादून अस्पताल रेफर किया गया, जबकि मृतकों को निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया।


