posted on : जनवरी 3, 2023 1:22 अपराह्न
हरिद्वार : कच्ची शराब के अड्डे पर थाना बुग्गावाला पुलिस टीम की दबिश, 05 लीटर कच्ची शराब तथा भट्टी उपकरण सहित दबोचा अभियुक्त। मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम मे पुलिस टीम ने 03 जनवरी 2023 को दबिश देकर अभियुक्त नीटू पुत्र कुरडी निवासी शहीदवाला ग्रन्ट बुग्गावाला को 05 लीटर अबैध कच्ची शराब तथा भट्टी उपकरण सहित दबोचने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारी के आधार पर थाना बुग्गावाला में अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0- 03/2023 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानाकारी की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 बुद्धिसिह पंवार, HC 340 कुलबीर सिंह, का0 1029 राजदीप सिंह एवं का0 943 विजय सिंह शामिल रहे।


