posted on : दिसम्बर 18, 2024 9:39 अपराह्न
कोटद्वार । जम्मू कश्मीर के सांभा जिले में तैनात बीएसएफ के 57 वर्षीय एएसआई की 15 दिसम्बर देर रात हृदय गति रुकने से मौत हुई । जिनका पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम को उनके आवास देवरामपुर मोटाढांक कोटद्वार पहुंचा । बुधवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम सरकार सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट मालन नदी के तट कण्वाश्रम में किया गया ।
देवरामपुर मोटाढांक निवासी बीएसएफ के जवान जगदीश सिंह, उम्र – 57, की 15 दिसम्बर देर रात हृदय गति रूकने से मौत हो गई थी । बीएसएफ के अधिकारियों की ओर से फोन पर इसकी सूचना परिजनों को दी गई । मंगलवार शाम को सेना के वाहन से दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर के उनके आवास पर लाया गया । जैसे ही पार्थिव शरीर घर के आंगन में पहुंचा, परिजन बिलख पड़े । बीएसएफ के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि देवरामपुर तल्ला मोटाढांक निवासी जगदीश सिंह पुत्र चंद्र सिंह बीएसएफ के 65 बटालियन के इको कंपनी में एएसआई के पद पर कार्यरत थे । वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के सांभा जनपद के अरनिया सेक्टर में थी । बीएसएफ जवान जगदीश अपने पीछे वृद्ध पिता के साथ ही पत्नी प्रकाशी देवी, बेटा संजीव सिंह, हरेंद्र सिंह और बेटी सरिता को छोड़ गए हैं ।


