posted on : फ़रवरी 7, 2021 10:03 अपराह्न
देहरादून : 7 फरवरी को समय लगभग 10:50 बजे के करीब जोशीमठ से करीब 15 किमी की दूरी पर रेणी गाँव के करीब ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे भारी मात्रा में पानी एवं मलवे का तीव्र बहाव अलकनन्दा में हुआ.
- प्राथमिक सूचना – रेणी गाँव जनपद चमोली के करीब ग्लेशियर टूटने से डैम क्षतिग्रस्त होने की सूचना।
- वास्तविक स्थिति : घटना रेणी गाँव, ऋषिगंगा प्रोजेक्ट, सम्भावित प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ से श्रीनगर
- घटना में जानमाल की सूचना : जोशीमठ के करीब एक लेबर हटमेंट के तीव्र बहाव के जद में आने पर लेबर लापता रेणी के करीब पावर प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे मजदूर लापता, पानी और मलवे के तीव्र बहाव की सूचना।
- तत्काल अमल में लायी कार्यवाही
- SDRFकी पांच टीमों को तत्काल जोशीमठ को रवाना किया गया।
- श्रीनगर , ऋषिकेश एवमं जोशीमठ में टीमों को अलर्ट दशा में रखा गया।
- पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार स्वयं प्रभावित क्षेत्र को रवाना।
- कमांडेंट SDRF नवनीत भुल्लर तत्काल ही SDRF जवानों के साथ हेली के माध्यम से जोशीमठ रवाना।
- सेनानायक SDRF ने सम्भाली टनल के अंदर रेस्कयू कमान
- रेस्कयू सहायता हेतु हेलीकॉप्टर को अलर्ट दशा में रखा गया।
- सोशल साइट्स के माध्यम से लगातार अलर्ट एवमं रेस्कयू सूचनाएं प्रेषित गयी
- SDRF द्वारा 12 मजदूरों को सुरक्षित टनल से निकाला। NTPC तपोवन से 3 शव बरामद किये।
- डीजीपी अशोक कुमार दे रहे है दिशा निर्देश : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार रेणी गाँव मे मौजूद हैं दे रहे हैं आवश्यक दिशा निर्देश , सेनानायक SDRF भी है साथ मे, टनल से मजदूरों को निकाले का ऑपरेशन जारी है। दलदल ओर मलवे से आ रही है भारी दिक्क़तें। पानी का बहाव श्रीनगर आते आते सामान्य हुआ।