गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने घिंघराण मार्ग पर ब्रह्मसैण भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए अधिकारियों को ट्रीटमेंट के कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने किया ब्रह्म सैंण भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण
बताते चलें कि ब्रह्मसैण में भू-स्खलन से दुकानों तथा आवासीय मकानों को खतरा तो पैदा हो ही गया है अपितु सड़क मार्ग का धंसाव भी तेजी से हो रहा है। इससे जनजीवन प्रभावित होता जा रहा है। शुक्रवार को डीएम तिवारी ने स्लाइड जोन का स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने वन विभाग, लोनिवि और नगर पालिका के अधिकारियों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में जल्द सुरक्षा कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभावितों ने बताया कि गोपेश्वर-घिघराण मोटर मार्ग पर बारिश के चलते ब्रह्मसैंण मोहल्ले के निचले हिस्से में भू-स्खलन सक्रिय हो गया है। इसके चलते आवासीय भवनों, दुकानों तथा सड़क मार्ग को खतरा पैदा हो गया है। डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ब्रह्मसैंण मोहल्ले में नालियों का निर्माण कर ड्रेनेज की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने को कहा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे, लोनिवि के अधिशासी अभियंता नवीन ध्यानी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


