posted on : मार्च 15, 2022 4:50 अपराह्न
कोटद्वार । वनस्पति विज्ञान विभाग परिषद के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पँवार के दिशा निर्देशन में पोस्टर, निबन्ध और तत्क्षण भाषण प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गई। पर्यावरणीय प्रदूषण और नियंत्रण शीर्षक पर अनेक पोस्टरों के प्रशंसनीय प्रस्तुति में कपड़े और जूट के थैले के उपयोग एवं वृक्षारोपण और प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण का संदेश दिया गया। निबन्ध प्रतियोगिता के शीर्षक औषधीय पादप और उनका उपयोग उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में” बीएससी और एमएससी के छात्र छात्राओं द्वारा पर्वत के औषधीय पौधों की वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक गुणों की व्याख्या किया गया । इसी क्रम में तत्क्षण भाषण में अलग-अलग वैज्ञानिक एवं सामाजिक पहलुओं पर प्रशंसनीय विचार अभिवयक्त किये गये। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाहा द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और प्लास्टिक के क्षयकारी रुप को स्वरचित कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डा. नीता भट्ट, डा.उर्मिला राणा और डा. नेहा कुकरेती द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी प्रयोगशाला सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा सराहनीय योगदान प्रदान किया गया।


