- एक सप्ताह से सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान दे रहा प्रशिक्षण
देहरादून : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के तत्वावधान में मंदिर समिति के मां चंद्रबदनी मंदिर यात्री विश्राम गृह में स्वयंसेवी संस्था सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान द्वारा श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कर्मचारियों को प्रसाद के बॉक्स तथा थैलियां बनाने की प्रशिक्षण कार्यशाला का आज बृहस्पतिवार को बीकेटीसी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षार्थियों द्वारा स्वयं बनाये गये कपड़े एवं जूट के प्रसादी बॉक्स, थैलियों, बैगों का अवलोकन किया,प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा सरस्वती स्वरोजगार संस्थान के प्रशिक्षकों से भी बातचीत की कहा कि श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम में प्रसाद हेतु जूट एवं कपड़े की थैलियों को प्रोत्साहित किये जाने से तीर्थयात्रियों तथा आम जन मानस पालीथीन के प्रसाद बैग प्रयोग में नहीं लायेगा जिससे हिमालयी पर्यावरण का सरंक्षण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से बीकेटीसी कर्मचारियों की भी कार्य क्षमता विकसित होगी एवं समय समय पर ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन किया जायेगा इस दौरान बीकेटीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट भी मौजूद रहे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बीते 20 मार्च को मंदिर समिति की प्रशिक्षण कार्यशाला का मंदिर समिति के चंद्रवदनी मंदिर विश्राम गृह सभागार कारगी चौक देहरादून में शुभारंभ किया था। आज प्रशिक्षण कार्यशाला के निरीक्षण के दौरान सरस्वती स्वरोजगार संस्थान अध्यक्ष प्रदीप डोभाल, संरक्षक एडी डोभाल, प्रशिक्षक क्रमशः रंजना गिरी, खुशबू,निधि प्रजापति मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान आज श्री बदरीनाथ- केदारनाथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट भी मौजूद रहे उन्होंने मंदिर समिति की पहल का स्वागत किया। निरीक्षण के अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रबंधक किशन त्रिवेदी,मंदिर समिति कार्मिक शामिल रहे।


