posted on : जनवरी 8, 2022 3:36 अपराह्न
कालागढ़ । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी मंडल कालागढ़ के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला एवं पंजाब सरकार का विरोध करते हुए पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया व राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पंजाब सरकार की बर्खास्तगी की मांग की । ज्ञात हो कि पंजाब के फिरोजपुर में रैली के लिए जाते हुए प्रधानमंत्री के काफिले को 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा था जिस कारण प्रधानमंत्री रैली में ना जाकर सीधे एयरपोर्ट पहुचे और अपनी जान के खतरे की आशंका जताई थी, जिसको लेकर भाजपाइयों ने देश मे जगह जगह पंजाब सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू कर दिया । ऐसे में कालागढ़ भाजपा मंडल कार्यकर्ताओ ने कालागढ़ नई कालोनी बाजार के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया और पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया । इस मौके पर भाजपा मंडल कालागढ़ अध्यक्ष योगश कुमार , मंत्री प्रतिनिधि शंकर सिंघल , दीपक मैंदोला , सत्तार अहमद , शैलेंद्र ठाकुर , डॉ सीपी सिंह , पिताम्बर सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
#पंजाब सरकार #भाजपाइयों


