posted on : मई 29, 2022 4:42 अपराह्न
कोटद्वार । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व उत्तराखंड के राजयसभा सांसद अनिल बलूनी से कोटद्वार से दिल्ली चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस को पूर्व की भांति चलाने अथवा रात्रि में नई ट्रेन संचालन करने के विषय मे अवगत कराया व पत्र देकर उक्त ट्रेन को पुनः संचालित कराने या नई ट्रेन को संचालित कराने को लेकर वार्ता की । उन्होंने कहा कि कोटद्वार से दिल्ली को कई वर्षों से मसूरी एक्सप्रेस का संचालन होता था, जिसके चार डिब्बे देहरादून से आने वाली मसूरी एक्सप्रेस से नजीबाबाद जंक्शन में जोड़े जाते थे, लेकिन पिछले लगभग 2 वर्षो से इन डिब्बों का संचालन बन्द कर दिया गया है, जिस कारण कोटद्वार ही नही आपितु इससे लगे पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को भी भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने पत्र में अवगत कराया कि कोटद्वार भारत के नामदेव सम्राट भरत की जन्मस्थली है, महर्षि कण्व की तपस्थली है, और गढ़वाल का प्रवेशद्वार है, साथ ही बाबा सिद्धबली की पावन नगरी है, यह शहर पर्यटन की और से कार्बेट नेशनल पार्क व एक और राजाजी नेशनल पार्क से घिरा हुआ शहर है, साथ ही यहाँ से मात्र 40 किलोमीटर दूर पर्यटन नगरी लैंसडाउन है जो कि गढ़वाल रायफल का सेंटर भी है,जहां से सारे देशभर में गढ़वाल रायफल के सैनिक देश की सीमाओं में देश की रक्षा के लिए जाते है, साथ ही कोटद्वार की लगभग 70% आबादी सैनिक बाहुल्य परिवारों की है, और सभी सैनिक दिल्ली इसी एकमात्र रेलवे स्टेशन से जाते है, लेकिन इतनी महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक शहर होने के बावजूद भी यहाँ से रात को एकमात्र संचालित होने वाली रेल सेवा मसूरी एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया है। उन्होंने निवेदन किया है कि मसूरी एक्सप्रेस का संचालन पुनः करवाया जाएं तथा एक ट्रेन लंबी दूरी की चलवाई जाएं।


