posted on : फ़रवरी 9, 2022 5:21 अपराह्न
सतपुली । विधानसभा चौबट्टाखाल में भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा की हम विकास पर वोट मांगते हैं इसलिए विकास को लेकर महाराज के लिए वोट की अपील ।जनसभा के संबोधन से पूर्व बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का जोरदार स्वागत किया । जनसभा में बीजेपी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा की मोदी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया है ।उत्तराखण्ड में रेल परियोजना, आलवेदर सड़क, सैन्य धाम, पूर्व सैनिकों को वन रेंक वन पेंशन की सौगात दी । देश व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के हर परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये की आयुष्मान योजना दी है । उन्होंने सतपाल महाराज के लिए कहा की उनके द्वारा चौबट्टाखाल ही नहीं पुरे उत्तराखंड को टूरिजम हब बनाने के लिए कार्य किया है | जिससे रोजगार के अवसर बढे हैं ।इस प्रकार के दूर दृष्टि वक्ता ही विकास कर सकते हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम जाति धर्म व भाषा के आधार पर लोगो को नही बांटते। हम सब का साथ सबका विकास की बात करते हैं, हम विकास पर वोट मांगते। हम जो विकास किया उसी पर आप लोगो से वोट मांगने आये हैं। वहीं राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के कहा आप को एगास के त्यौहार पर छुट्टि वाली सरकार चाहिये कि जुमे वाली चाहिये। आप को तय करना है कौन सी सरकार चाहिये। इस दौरान सतपाल महाराज, अमृता रावत, सुयश रावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।


