रुड़की । किसान कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता रश्मि चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपानीत सरकार किसानों के प्रति तानाशाही रवैया अपना रही है,किंतु जनता ऐसी तानाशाही सरकारों को उखाड़ लेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही कृषि कानून का विरोध और किसानों का समर्थन करती आ रही है।
रश्मि चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि वह किसान आंदोलन को गति देने का कार्य करें।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी को गांधी मैदान में प्रस्तावित किसान चौपाल में राहुल गांधी संभवत मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रही है तथा हिटलर शाही केंद्र की भाजपा सरकार को किसान और देश की जनता उखाड़ फेंकेगी। रश्मि चौधरी ने कहा कि जब तक नए कृषि कानूनों की वापसी तथा एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी का कानून प्रावधान करने सहित अन्य मांगों को वापस नहीं किया जाता तब तक किसान हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी।