बसवाखेडी : भाजपा प्रत्याशी अविनाश शर्मा ने बसवाखेडी व कुमराडी ग्राम में तूफानी दौरा किया और घर घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया और उनका आशीर्वाद लिया। जिला पंचायत सीट टिकौला से जिला पंचायत सदस्य पद के भाजपा समर्थित उम्मीदवार अविनाश शर्मा का चुनावी अभियान लगातार तेज हो रहा है। उनके समर्थन में भाजपा नेताओं द्वारा भी तूफानी जनसंपर्क किया जा रहा है और लोगों से 26 सितंबर को “कप प्लेट” के सामने वाला बटन दबाकर अविनाश शर्मा को भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान अविनाश शर्मा ने बसवाखेडी में जन सम्पर्क करते हुए कहा कि क्षेत्र में अनेक समस्याएं हैं, जिनका निराकरण होना जरूरी था, लेकिन हो नहीं पाया। उन्हें मौका मिला तो क्षेत्र की साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत कराने का काम करेंगे, साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया जाएगा।
टिकौला सीट से जिला पंचायत सदस्य पद के भाजपा समर्थित उम्मीदवार अविनाश शर्मा का चुनावी अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा हैं। जहां-जहां भी वह डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने जा रही हैं, लोग उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। उन्हें जिताने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रत्येक गाँव में लोग भी पूरा जोर लगा रहे हैं। वह भी डोर-टू-डोर जाकर अविनाश शर्मा के समर्थन में लोगों से कप प्लेट के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान अविनाश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में आज भी समस्याओं का अंबार लगा हुआ हैं। पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराये गये। इस दौरान सभी लोगों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।


