posted on : जून 21, 2023 7:41 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): नालुपानी के पास कार संख्या यूपी 13 एपी 8595 बाइक पल्सर uk10 7274 की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। कार संख्या यूपी 13 एपी 8595 में कार सवार समर्थ शाश्वत पुत्र विजय कुमार खुर्जा बुलंदशहर गंगोत्री की तरफ जा रहे थे और बाइक संख्या uk10 7274 में सवार रविंद्र सिंह नेगी पुत्र दिल सिंह नेगी हाल निवास नालुपानी धरासू की तरफ जा रहे थे। जिनकी कार से आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर हो जाने के कारण बाईक सवार के सिर पर चोट लग गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी डुंडा से हेड कांस्टेबल गजपाल सिंह पीआरडी जवान हेमराज सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल को अपने निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। खबर लिखे जाने तक दोनों में आपसी समझौता हो गया है।