देहरादूनः नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई है. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते कीमतों के साथ ही उत्तराखंड बिजली की दरें भी महंगी हो गई हैं. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस बार नए टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी की गई. घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर कमर्शियल तक अलग-अलग रेट पर बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है.
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से गुरुवार को नए टैरिफ प्लान को लेकर घोषणा कर दी गई है. इसके तहत 2022-23 के लिए घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए सालान तौर पर 2.68% बिजली की कीमतें बढ़ाई गई हैं. इसके तहत 100 यूनिट तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. लेकिन 100 से 200 यूनिट 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है. बढ़े हुए दाम के साथ अब 4.25 रुपये देने होंगे.
वहीं, 200 से 300 यूनिट तक पहले 4.77 रुपये प्रति यूनिट बिजली के दाम थे जो अब बढ़कर 5 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है. यानी की 23 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं, 300 से 400 यूनिट पर पहले 4.95 रुपये प्रति यूनिट बिजली थी. लेकिन अब 43 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 5.38 रुपये कर दी गई है. साथ ही 400 से 500 यूनिट पर 44 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है. पहले 5.41 रुपये प्रति यूनिट था जो अब बढ़कर 5.85 रुपये प्रति यूनिट हो गया है.