हरिद्वार: उत्तराखंड विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त कार्रवाई करते हुए हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बृजपाल सिंह राठौर को 20 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उनके साथ ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) मुकेश को भी हिरासत में लिया गया, जो मंगोलपुर श्यामपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।
यह मामला हरिद्वार स्थित 40वीं वाहिनी पीएसी पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता नवीनीकरण से जुड़ा है। स्कूल प्रशासन को मान्यता नवीनीकरण के लिए प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी। शिकायतकर्ता ने जब बीईओ बृजपाल सिंह राठौर से प्रमाणपत्र जारी करने का अनुरोध किया, तो उन्होंने इसके बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने प्रारंभिक सत्यापन किया और आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप ऑपरेशन आयोजित किया। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने रोशनाबाद जिला मुख्यालय स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छापा मारकर बृजपाल सिंह राठौर को रिश्वत की राशि लेते हुए धर दबोचा। आरोपी मुकेश पर बिचौलिए की भूमिका निभाने और रिश्वत वसूलने का आरोप है। वह राठौर के करीबी सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए देहरादून ले जाया गया। बृजपाल सिंह राठौर लंबे समय से हरिद्वार जिले में विभिन्न पदों पर तैनात रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस मामले की गहन जांच जारी रखे हुए है।


