posted on : अगस्त 10, 2022 1:41 अपराह्न
बद्रीनाथ : बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने बताया रक्षाबन्धन का शुभ मुहूर्त। रक्षाबन्धन के लग्न को लेकर बनी उहापोह की स्थिति पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने लग्न को स्पष्ट करते हुए रक्षासूत्र बांधने के समय का स्पष्ट किया है।