उत्तरकाशी /यूके (कीर्तिनिधी सजवाण): कोरोना वायरस के चलते जनपद में लागु लॉकडाउन में रुके हुए निर्माण कार्यों को पुनः प्रारंभ करने के जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यदाई संस्थाओं ने कार्य आरंभ कर दिया। जिसके तहत डुंडा चैनेज 110 से 123 कार्यदाई संस्था भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर बलराज सिंह के द्वारा सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस अपनाकर मास्क, ग्लब्स अनिवार्यता रूप से पहनने तथा सैनिटाइजर क उपयोग करने की बात बता कहीं.
साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरो की सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर व डिटॉल साबुन का भी वितरण किया। साथ ही निर्देशित किया कि वह काम पर आने पर मास्क, ग्लब्स पहने तथा अपने हाथों को बार-बार धुले । तथा काम के दौरान अनावश्यक रूप से हाथों को नाक आंखों पर न लगाएं। अगर लगाने हो तो हाथों को अच्छी तरह से धोकर लगाएं । साथ ही सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप भी कराया गया। सभी मजदूरों को बताया गया कि वह अपने मास्क व ग्लब्स को इधर-उधर न फेंके अगर वह खराब हो जाते हैं उनका निस्तारण बायोमेट्रिक प्रणाली के तहत किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने सभी मजदूरों की स्वास्थ्य के प्रशिक्षण के लिए रैपिड थर्मामीटर का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है
Discussion about this post