कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.एस.राणा के निर्देशानुसार फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ. के.सरवानन के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की फैकल्टी आफ फार्मेसी के सभी शिक्षकों व छात्र- छात्राओं के सहयोग से ग्राम पंचायत- भागूवाला (नजीबाबाद) में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, वायरल फीवर, ब्लड प्रैशर एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएं व दिनचर्या के बारे में मरीजों को जानकारी प्रदान की गई । शिविर में लगभग 150 मरीजोंं ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी विभाग के समस्त अध्यापकगण विकास कुमार, रविन्द्र कुमार, पिंकी बिष्ट, रक्षंदा धुलिया,अजय कुमार, रीना व शारिक अहमद व फार्मेसी के छात्र मौजूद रहे। ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की ।


