गोपेश्वर (चमोली)। एसबीआई आरसेटी गोपेश्वर के तत्वाधान में महिलाओं के लिए आयोजित ब्यूटीशियन का 35 दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं त्वचा देखभाल, हेयर केयर, मेकअप, मेहंदी कला, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, मैनीक्योर-पेडीक्योर एवं पार्लर प्रबंधन से संबंधित व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण में विभिन्न विकास खंडों की 26 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
समापन अवसर पर एसबीआई आरसेटी के निदेशक मनोहर सिंह असवाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उनकी आर्थिकी को मजबूत करना है। उन्होंने बताया प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार संचालित करने के लिए बैंक ऋण से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने सीखे हुए कौशल का उपयोग कर स्वयं का उद्यम स्थापित करने और स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर को-ऑर्डिनेटर मुन्नी पंवार प्रशिक्षण में डोमेन स्किल ट्रेनर दीपा गैरोला, असिस्टेंट गजेन्द्र गैरोला, चन्द्रमोहन सिंह, साहिल रावत, पंकज खाती आदि मौजूद रहे।


